गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर पलटी पर्यटकों से भरी निजी बस, 10 श्रद्धालु घायल ; राजस्थान से अयोध्या आ रही थी  निजी बस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली अयोध्या अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास यादव ढाबा के सामने गुरुवार सुबह पर्यटकों से भरी एक निजी बस पलट गई। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस के अनुसार राजस्थान के करीब 40 पर्यटकों को लेकर एक निजी बस वृंदावन होकर अयोध्या आ रही थी।

भोर में करीब तीन बजे जब बस कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बूथ नंबर चार के पास स्थित यादव ढाबा के पास पहुंची।चालक के सामने शीशे पर बारिश का पानी पड़ने के कारण आगे दिखाई न देने पर बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। 

घटनास्थल के पास ही परिक्रमा मार्ग होने के कारण वहां तैनात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व पर्यटकों को बाहर निकाला। इनमें 10 घायल हुए। तीन गंभीर घायल गीता देवी (65) पत्नी हरी सिंह, दुर्गा देवी (45) पत्नी किशन सिंह व किशन (53) पुत्र नाथ राज सिंह निवासी रूपाखास जिला पाली राजस्थान को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया। 

बताया जा रहा है कि बस का वाइपर खराब होने के कारण दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी अयोध्या दर्शन पूजन को आ रहे थे। दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई। सभी को अन्य वाहन से अयोध्या पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े : 
यूपी के स्कूलों में अब न्यूट्रीशन गार्डन..किचन गार्डन का सपना टला, बेसिक शिक्षा ने दिए निर्देश, 11.57 लाख का बजट स्वीकृत

संबंधित समाचार