भदोही में सीएमओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीएचसी अधीक्षक ने दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के अधीक्षक डॉ. समीर उपाध्याय ने त्यागपत्र दे दिया। डॉ. समीर उपाध्याय ने गुरुवार को त्याग पत्र देते हुए सीएमओ दफ्तर के अफसरों-कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होने कहा कि एक तरफ अफसर अवैध अस्पतालों की जांच और डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमें का आदेश देते हैं। कुछ महीने बाद वे उनसे रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। इससे काम करना आसान नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि आला अफसर भ्रष्ट मातहतों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं।

उधर सीएमओ ने कहा कि भदोही सीएचसी अधीक्षक के इस्तीफे की सूचना जिलाधिकारी को दे दी गई। उनकी मानें तो भदोही सीएचसी अधीक्षक शहर में नर्सिंग होम चलाते हैं। वह सरकारी ड्यूटी नहीं करते हैं। हालांकि जांच में नर्सिंग होम का लाइसेंस उनके नाम से नहीं मिला। लेकिन उन्हें नोटिस देकर जबाव मांगा गया। संभव है कि इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।  

संबंधित समाचार