पलटवार : बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले केशव मौर्य- नीतीश सरकार में पक्षपात नहीं, न्याय होता है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में हुई हिंसक वारदात और अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मजबूत है और नीतीश कुमार की सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। 

रविवार को मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "चुनाव के दौरान ऐसी घटना होना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन बिहार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त है। नीतीश कुमार की सरकार में कोई पक्षपात नहीं होता, न्याय होता है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तारी की, यह सुशासन की मिसाल है।" राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भी केशव मौर्य ने पलटवार किया। तेजस्वी ने कहा था कि अगर राजद को बहुमत मिला तो सभी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। 

इस पर मौर्य ने कहा, "अगर तेजस्वी यादव सभी विजयी प्रत्याशियों को उपमुख्यमंत्री भी बना दें, तब भी राजद-कांग्रेस गठबंधन का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। वे 50 का आंकड़ा पार कर लें, वही बड़ी बात होगी।" केशव मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से उब चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और सुशासन के पक्ष में है। 

गौरतलब है कि मोकामा में आरजेडी समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद से राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। इस हत्या को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। विपक्ष इस घटना को "सामाजिक न्याय बनाम मनुवाद" की लड़ाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ जेडीयू और भाजपा इसे कानून-व्यवस्था की सख़्ती का परिणाम बता रहे हैं।  

संबंधित समाचार