'डर नहीं, मैं दहशत हूं...' – 60वें जन्मदिन पर शाहरुख खान ने फैंस को दिया सरप्राइज गिफ्ट, फिल्म ‘किंग’ का पहला लुक हुआ रिवील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया बधाइयों से पट गया, जबकि ‘मन्नत’ के बाहर आधी रात से ही फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। फैंस ने वहां जश्न मनाया और केक काटा। अब खुद शाहरुख ने अपने चाहने वालों को एक शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है – अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का पहला लुक और एक धमाकेदार वीडियो जारी करके।

‘किंग’ का टाइटल वीडियो रिलीज

शाहरुख खान ने आखिरकार अपनी सबसे चर्चित फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और पहला टीजर लॉन्च कर दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में शाहरुख का दमदार अवतार नजर आ रहा है, जिसमें वे जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और फैंस इसे पहले से ही ब्लॉकबस्टर घोषित करने लगे। वीडियो के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा: 'सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम – #KING #किंगटाइटलरिवील। अब शो का समय है! सिनेमाघरों में 2026 में...'

https://www.instagram.com/reel/DQiwLwUDH4T/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पहला ब्रेक हेमा मालिनी की फिल्म से

शाहरुख की एक्टिंग यात्रा की शुरुआत हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ से हुई थी, जिसमें उन्हें 50,000 रुपये की फीस मिली थी। इस फिल्म में जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह जैसे दिग्गज कलाकार थे। हालांकि, रिलीज के मामले में यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी – उससे पहले ‘दीवाना’ सिनेमाघरों में आ चुकी थी। ‘दीवाना’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और शाहरुख रातों-रात सुपरस्टार बन गए। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आखिरी फिल्म और अगला प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट पर शाहरुख आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल उनके को-स्टार थे। फिलहाल वे ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज