बाराबंकी : विशेष मतदाता पुनरीक्षण में ताकत झोंकेगी भाजपा, तैयारी बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा के अभियान एवं प्रदेश में शुरू होने वाले मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के मद्देनजर रविवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने बैठक की अध्यक्षता की। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू होने जा रही एसआईआर के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय रहते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का काम करना है। उन्होंने कहा कि जिन्हें इस अभियान में जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जोड़ने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ समितियां, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर शुरू किए गए अभियान की समीक्षा की।

जनपद के सभी विद्यालयों में निबंध, रंगोली, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं को संचालित करने हेतु पार्टी द्वारा नामित किए गए जिला संयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर शील रत्न मिहिर, ब्रजेश रावत, संदीप गुप्ता, पवन सिंह रिंकू, विजय आनंद बाजपेई, नीता अवस्थी, रामेश्वरी त्रिवेदी, सीता शरण वर्मा, प्रदीप रावत, अमरजीत श्रीवास्तव, शिव स्वामी वर्मा व विवेक तिवारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार