India Women's World Cup : बीसीसीआई देगा भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ का इनाम 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम के लिए सोमवार को 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आज कहा, "बीसीसीआई बहुत खुश है और आईसीसी की किटी से कुछ भी लिए बिना, बीसीसीआई अपनी तरफ से भारतीय टीम को इनाम के तौर पर 51 करोड़ रुपये देगा। 

यह रकम खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स के साथ-साथ अमोल मजूमदार की अगुवाई वाले सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी।" बीसीसीआई की यह इनाम आईसीसी द्वारा विजेताओं की पुरस्कार राशि में किए गए बदलाव के अलावा है। प्रतियोगिता से पहले आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने महिला विश्व कप में टीमों के लिए पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसमें विजेताओं को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह 2022 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को मिले 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक है और 2023 में अहमदाबाद में भारत को हराने पर उनकी पुरुष टीम को मिले चार मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी बेहतर है। उल्लेखनीय है कि भारत ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : विधानसभा में राष्ट्रपति मुर्मू की नेताओं को सलाह, कहा- राजनीति से ऊपर उठकर करें काम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज