Ayodhya News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 194 और सहायिका के 932 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, सार्वजनिक होंगी चयन की बारीकियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सात दिन में शुरू होगी चयन की कार्रवाई

अयोध्या, अमृत विचार: जिले में रिक्त आंगनबाड़ी के 194 और सहायिकओं के 932 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयन प्रक्रिया सात दिन में शुरू हो जाएगी। आवेदन और चयन की बारीकियां भी सार्वजनिक की जाएंगी। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने दिया।

कहा है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त लिया जाए। यह चयन प्रक्रिया शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं। निर्देश दिया कि चयन मानक, पात्रता, निवास, एपीएल/ बीपीएल के मानकों और आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के सही तरीकों को भी सार्वजनिक सूचना जारी कर प्रचारित-प्रसारित कराया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी एके त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने चयन प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया है। शीघ्र ही इसे शुरू किया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज