UP Cabinet: चैनमैन भी बन सकेंगे लेखपाल, दो प्रतिशत पदों पर होगी पदोन्नति
लेखपाल के 30,837 स्वीकृत पदों में 8,940 पद रिक्त, इंटर पास को मिलेगा मौका
लखनऊ, अमृत विचार: योगी कैबिनेट ने लेखपाल सेवा नियमावली में बड़ा बदलाव करते हुए चैनमैन के लिए लेखपाल पद पर पदोन्नति का मार्ग खोल दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा (पंचम संशोधन) नियमावली 2025’ के तहत अब लेखपाल के कुल पदों में से दो प्रतिशत पद योग्य चैनमैन को पदोन्नति के आधार पर दिए जा सकेंगे। यह पहली बार है, जब चैनमैन को सीधी भर्ती व्यवस्था से आगे बढ़कर प्रमोशन का अवसर मिलेगा।
प्रदेश में लेखपाल के 30,837 स्वीकृत पदों में से 21,897 पद भरे हैं, जबकि 8,940 पद रिक्त हैं। अभी तक सभी रिक्तियां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से भरी जाती थीं।
नई व्यवस्था के अनुसार, वही चैनमैन पदोन्नति के पात्र होंगे, जो मूल पद पर नियमित हों, भर्ती वर्ष के प्रथम दिवस तक छह वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों और इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास हों। चयन समिति उनकी पात्रता का परीक्षण कर सिफारिश करेगी।
सरकार का कहना है कि अनुभवी चैनमैन को लेखपाल बनाने से न केवल विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन भी अधिक तेज और प्रभावी होगा। इससे आम जनता को राजस्व विभाग की सेवाएं समय पर, पारदर्शी और बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता
-जिन्होंने 6 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर ली हो
-जिन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद की इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो
-जिन्हें चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से उपयुक्त पाया जाए
नए नियम से क्या बदल जाएगा
-पदोन्नति के कारण लेखपालों के कार्यों में तेजी व अनुभव का लाभ मिलेगा
-विभाग में बेहतर पदस्थापन और कार्यसंस्कृति विकसित होगी
-गांव तक योजनाएं पहुंचाने में विलंब कम होगा, आम लोगों को लाभ
