बैडमिंटन में सेंट जोसेफ का क्लीन स्वीप... नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-25 का शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-25 का शुभारंभ हुआ। 

मुख्य अतिथि खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और पार्षद शिवपाल सांवरिया की मौजूदगी में खेल मशाल प्रज्वलन और चैंपियंस ऑफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। अतिथियों का स्वागत समूह प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल और निदेशक नम्रता अग्रवाल ने किया।

पहले दिन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में हुए मुकाबलों में सीतापुर रोड शाखा का दबदबा देखने को मिला। बैडमिंटन की सभी आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में बालक एकल और मिश्रित युगल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीतापुर रोड शाखा ने क्लीन स्वीप कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। कबड्डी के सब जूनियर बालिका वर्ग में भी सीतापुर रोड शाखा ने रोमांचक जीत दर्ज की। 

दूसरी ओर रस्साकशी स्पर्धा में राजाजीपुरम शाखा की बालिकाओं ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में बाजी मारकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। पदक तालिका में सीतापुर रोड शाखा पहले स्थान पर बनी रही। विजेता खिलाड़ियों को आरएसएस के विभाग प्रचारक अनिल जी और निदेशक नम्रता अग्रवाल ने पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

संबंधित समाचार