53rd Birth Anniversary: असम आइकन जुबीन गर्ग की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण, फैंस ने केक काटकर किया सेलिब्रेट 53वीं जयंती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गुवाहाटी। असम के सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग की 53वीं जयंती मंगलवार को पूरे राज्य में मनाई जा रही है, तथा राजनीतिक दलों सहित कई संगठन उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया था। गर्ग के प्रशंसक आधी रात को उनके काहिलीपाड़ा स्थित आवास के बाहर एकत्र हुए, केक काटा तथा उसे उनकी तस्वीर के सामने रखा। इस अवसर पर उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और बहन पाल्मी बोरठाकुर भी मौजूद थीं। 

प्रशंसकों ने जन्मदिन का गीत गाया, तथा उनके निधन के बाद पहली बार जश्न मनाने के लिए उनके कई लोकप्रिय गीत भी गाए। राज्य भर से प्रशंसक 'जुबिन क्षेत्र' में भी एकत्रित हुए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था और वहां उन्होंने 'गामोसा' (पारंपरिक स्कार्फ) और फूल चढ़ाकर, दीप जलाकर और उनके गीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "कुछ लोगों की उपस्थिति दृष्टि से ओझल हो जाती है, लेकिन स्मृति में उनकी चमक बनी रहती है।" मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "आज हम एक ऐसे कलाकार की स्थायी विरासत का सम्मान कर रहे हैं जो हमारे दिलों की धड़कन था, और हमेशा रहेगा। वह हमारे प्रिय जुबिन हैं। हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।" राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। 

विपक्षी कांग्रेस पार्टी ‘कांचनजंगा-संस्कृति हौक मैत्रेयर मंत्र’ (संस्कृति सद्भाव का मंत्र हो) नाम से एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में उनके सांस्कृतिक योगदान का सम्मान किया जाएगा और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने की पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) इस दिन को 'जातीय स्वाभिमान दिवस' (राष्ट्रीय आत्मसम्मान दिवस) के रूप में मनाएगी और पार्टी मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करेगी, जहां एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। साथ में गर्ग के लोकप्रिय गीतों का गायन होगा और पौधारोपण किया जाएगा। 

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) ने गायक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार से सभी जिला मुख्यालयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें कला शिविर, साइकिल रैलियां और पौधे रोपण शामिल हैं। ऑल असम ज़ुबिन गर्ग फैन क्लब भी उनकी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। 

गुवाहाटी प्रेस क्लब (जीपीसी) के सदस्यों ने भी इस अवसर पर गर्ग को पुष्पांजलि अर्पित की। गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में हुआ था। इस वर्ष 19 सितंबर को सिंगापुर में उनका निधन हो गया, जहां वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) में भाग लेने गए थे। नौका यात्रा के दौरान समुद्र में तैरते समय उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े :

संबंधित समाचार