यूपी में BLO पर सपा का आरोप, मतदाता सूची तैयार करने में मनमानी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। सपा ने उप्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुजफ्फरनगर और झांसी में मतदाता सूची से जुड़ी अनियमितताओं तथा बी.एल.ओ. की मनमानी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने ज्ञापन देकर मुजफ्फरनगर की 11-बुढ़ाना, 12-चरथावल, 13-पुरकाजी, 14-मुजफ्फरनगर, 15-खतौली और 16-मीरापुर विधान सभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरण कराने तथा आयोग के नियमों के अनुसार बिना दस्तावेज़ प्रपत्र प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बुधवार को अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में बी.एल.ओ. घर-घर जाकर प्रपत्र देने के बजाय ग्राम प्रधान, कोटेदार या सत्ता पक्ष के नेताओं के घर बैठकर मतदाताओं को बुला-बुलाकर सिर्फ एक-एक गणना प्रपत्र दे रहे हैं। बी.एल.ओ. मतदाताओं पर दस्तावेज़ लगाने का दबाव भी बना रहे हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। ज्ञापन देने वालों में के.के. श्रीवास्तव और डॉ. हरिश्चंद्र सिंह ने इन गड़बड़ियों को गंभीर बताते हुए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की।

झांसी में मतदाता सूची गलत अपलोड होने की शिकायत

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि झाँसी की 222-बबीना और 225-गरौठा विधान सभाओं में 2003 की मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर गलत तरीके से अपलोड हो गई है। दोनों क्षेत्रों में जिस मतदान केंद्र की सूची खोलने पर क्लिक किया जाता है, वहां किसी अन्य केंद्र की सूची सामने आ जाती है। इस कारण मतदाताओं, बूथ लेवल एजेंटों और कार्यकर्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ये भी पढ़े : 
यूपी के आठ जिलों के मदरसों की जांच : एटीएस ने मांगा मदरसों के बच्चों, पढ़ाने वाले मौलवियों और प्रबंधकों का ब्योरा

 

संबंधित समाचार