मुरादाबाद : बीमा हड़पने को पिता ने कराई थी पुत्र की हत्या
वकील से मिलकर रची साजिश, परिचितों से कराई हत्या -पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ किया हत्या का खुलासा
कुंदरकी, अमृत विचार। बृहस्पतिवार को कुंदरकी पुलिस ने अनिकेत शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। पुलिसके अनुसार पिता ने ही बीमा की राशि हड़पने के लिए वकील से मिलनकर बेटे की हत्या की थी।
पुलिस ने बताया गया कि मृतक के चाचा नवनीत शर्मा की शिकायत पर कुंदरकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पिता बाबूराम शर्मा, आदेश कुमार , विजयपाल, साजिद, असलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मेवाती, के नाम प्रकाश में आए। पता चला था कि अनिकेत शर्मा के पिता बाबूराम शर्मा ने वकील आदेश कुमार के साथ मिलकर 2 जनवरी 2024 को एचडीएफसी बैंक बहजोई में अनिकेत के नाम से एक खाता खुलवाया था और उसका मोबाइल नंबर भी लिंक कराया था। खाता खुलवाने के बाद एटीएम कार्ड वकील आदेश कुमार ने अपने पास रख लिया। खाता खुलवाने के कुछ दिन आदेश कुमार नेअनिकेत शर्मा व उसके पिता को बुलाकर अनिकेत के नाम से टाटा इंश्योरेंस कंपनी में एक बीमा पॉलिसी कराई। पॉलिसी में साधारण मृत्यु पर एक करोड़ 5 लाख व दुर्घटना मृत्यु पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए का क्लेम मिलना था।
कुछ दिन बाद बाबूराम शर्मा पुराने मुकदमे में उत्तराखंड जेल भेजा गया। इसी दौरान वकील आदेश कुमार शर्मा ने यूपीआई के जरिये बीमा की किस्तें जमा कीं। कुछ दिन बाद बाबूराम शर्मा जेल से छूअकर आ गया।
अनिकेत शराब पीने का आदी था इसी का फायदा उठाकर आदेश कुमार ने बाबूराम शर्मा को लालच देकर उसके पुत्र अनिकेत की हत्या कराने की बात कही। बाबूराम लालच में आ गया। पुलिस के अनुसार बाबूराम ने आदेश कुमार से अक्टूबर में 50,000 रुपये लिए और अनिकेत की हत्या के लिए पुराने परिचित असलम उर्फ सुल्तान पुत्र नन्हे का निवासी नाटिया खेड़ा थाना शाहबाद रामपुर से 3,50,000 रुपए में सौदाकर 50 हजार एडवांस दे दिए। बाबूराम अपने बेटे अनिकेत को मोटरसाइकिल पर बैठाकर विजयपाल निवासी टंकी मोहल्ला नगर पालिका के पास गंगा एक्सप्रेसवे पुलिया के नीचे ले गया। वहां से असलम, साजिद , तहब्बुर मेवाती और बाबूराम शर्मा अनिकेत को कार से चंदौसी ले गया। वहां उसको शराब पिलाकर बिलारी ले गए जहां दोबारा शराब पिलाई। इसके बाद कुंदरकी बाईपास जयपुर पट्टी से मोहनपुर जाने वाले रास्ते पर असलम ने लोहे की राड से अनिकेत के सिर पर तीन बार किये जिससे अनिकेत का सर फट गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद असलम ने कार अनिकेत के ऊपर दो बार चढ़ा दी और शर्ट की जेब में उसका ड्राइविंग लाइसेंस रख दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया और हत्या से संबंधित आला कत्ल लोहे की रॉड व मृतक अनिकेत का कीपेड मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
