Bareilly: कपड़ा शोरूम से स्टोर मैनेजर ने चुरा लिए 5.80 लाख...अब मालिक को दे रहा धमकी
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत बाईपास स्थित एक मॉल में कपड़ा ब्रांड के शोरूम के स्टोर मैनेजर ने 5.80 लाख रुपये चुरा लिए। शोरूम संचालक के पूछने पर जान से मारने की धमकी दी। शोरूम संचालक की शिकायत पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी निवासी उज्ज्वल मेहरोत्रा ने बताया कि शोरूम में कैश का हिसाब बिगड़ने पर जब जांच की गई तो स्टाफ मेंबर सुमित पटेल ने बताया कि रकम स्टोर मैनेजर नरेंद्र कुमार ने निकाली है। इसके बाद उज्ज्वल मेहरोत्रा ने नरेंद्र कुमार से फोन पर बात की। शुरुआत में उसने पैसे वापस करने और खाते में डालने की बात कही, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी रकम नहीं लौटाई।
आरोप है कि जब दोबारा फोन किया गया तो नरेन्द्र ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर बरेली आकर पैसे मांगे तो गायब कर दूंगा। आरोपी लगातार व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां दे रहा है, जिससे वह और उसका परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शोरूम के कैश रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
