IND vs SA 4th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 रद्द
लखनऊ, अमृत विचार : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार को यहां घने कोहरे के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। भारत पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टॉस में बुधवार को इकाना स्टेडियम में कोहरे के कारण देरी हुई। अंपायर रोहन पंडित और केएन अनंतपद्मनाभन द्वारा कई के बार के निरीक्षण के बाद अंतत: आज होने वाले चौथे टी-20 मैच को रद्द घोषित कर दिया। अब अहमदाबाद में पांचवां टी-20 मैच खेला जायेगा जहां दक्षिण अफ्रीका के पास अब सीरीज बराबर करने का ही मौका होगा।
निर्धारित समय के अनुसार टॉस शाम छह बजकर 30 मिनट पर होना था, लेकिन पहले इसे कम दृश्यता के कारण 20 मिनट के लिए टाला गया और फिर छह बजकर 50 मिनट पर हुए निरीक्षण के बाद सात बजकर 30 मिनट फिर निरीक्षण किया गया, लेकिन अंपायर संतुष्ट नहीं दिखे। इसके बाद 8:30 और फिर नौ बजे निरीक्षण के बाद नतीजा नहीं निकला और अंतत: आखिरी निरीक्षण 9:25 पर हुआ और मैच को रद्द कर दिया गया। भारत पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। उसे सीरीज कब्जाने के लिए अहमदाबाद में होने वाले आखिरी मैच को जीतना होगा।
