UP: मफलर पेड़ पर बांधकर युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। सैफनी थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव निवासी 35 वर्षीय भान सिंह ने मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। गांव के पास कुछ दूरी पर जंगल में एक पेड़ से उसका शव लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई।

सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेत पर सिंचाई करने पहुंचे तो एक पेड़ से उसका शव लटका देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच गया वीडियो में उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद शव को पेड़ से उतारा गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। 

गांव में चर्चा है कि भान सिंह के विरुद्ध 11 जनवरी को पास के गांव की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद से भान सिंह रविवार शाम करीब 4 बजे से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार