Bareilly : महाविद्यालयों को नैक मान्यता अनिवार्य, 31 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। एमजेपीआरयू ने समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों को नैक मान्यता के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। नैक मान्यता अनिवार्य होगी, लिहाजा 31 जनवरी तक रिपोर्ट तलब की गई है।
कुलसचिव ने कहा कि समस्त महाविद्यालयों को नैक पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन करना, आईक्यूएसी का गठन और सक्रियता सुनिश्चित करना, सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार करना और आवश्यक प्रपत्र संकलित करना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय ने प्राचार्यों से अनुरोध किया है इस कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट 31 जनवरी तक विश्वविद्यालय को प्रेषित की जाए, ताकि समन्वय स्थापित कर शासन को समय पर सूचित किया जा सके।
