बरेली: दर्जनों ग्राम पंचायतों में नहीं बन सके पंचायत भवन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

  अमृत विचार, बरेली। जमीन न मिलने के कारण जिले की कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह है कि पंचायत भवन के निर्माण के हिसाब से जमीन नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार को जमीन तलाश कराने के …

 

अमृत विचार, बरेली। जमीन न मिलने के कारण जिले की कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह है कि पंचायत भवन के निर्माण के हिसाब से जमीन नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार को जमीन तलाश कराने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत भवन के निर्माण के लिए करीब 22000 वर्ग फिट जमीन की जरूरत होती है। जिले में करीब 86 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए अब तक जमीन नहीं मिल सकी। कुछ स्थानों पर ग्राम प्रधानों ने अपनी जमीन देकर पंचायत भवन का निर्माण कराया है। हालांकि प्रधानों द्वारा दी गई जमीन पंचायत की ही मानी जाएगी।

86 ग्राम पंचायतों के पास सही स्थान पर 22000 वर्ग फिट जमीन नहीं है। यही वजह है कि इन ग्राम पंचायतों में अब तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार को निर्देशित किया है कि वह ग्राम प्रधान और संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल से जानकारी हासिल करें और जल्द से जल्द जमीन को तलाश करके निर्माण कार्य शुरू कराएं। बता दें कि एक पंचायत भवन के निर्माण के लिए शासन स्तर से 17.46 लाख रुपये मिलते हैं। भवन में एक बैठक हाल, दो कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा व शौचालय खण्ड का निर्माण होता है। भवन के निर्माण का कार्य मनरेगा श्रमिकों द्वारा कराया जाता है।

संबंधित समाचार