बरेली: आई ट्रिपल सी की पाठशाला में स्मार्ट बनेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम की नई बिल्डिंग में 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए पुलिसकर्मियों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था भी स्मार्ट हो सके। इसके लिए अमेरिका की हनीवेल कंपनी आई ट्रिपल सी में प्रशिक्षण के लिए पाठशाला बनाएगी। …

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम की नई बिल्डिंग में 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए पुलिसकर्मियों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था भी स्मार्ट हो सके। इसके लिए अमेरिका की हनीवेल कंपनी आई ट्रिपल सी में प्रशिक्षण के लिए पाठशाला बनाएगी।

नगर निगम के निर्माणाधीन भवन में स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके तहत स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम, डाटा सेंटर बनना है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की अधिकांश सुविधाएं पुलिस महकमे के लिए ही हैं तो यह भी जरूरी है कि पुलिसवाले इन सुविधाओं के विषय में जानें और उनका उपयोग करना सीखें। इसलिए जिले के हर थाने के प्रभारी और एक सहायक को ट्रेनिंग दी जाएगी।

अमेरिका की हनीवेल कंपनी प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। शहर का हर थाना कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़ने वाला है। यह सिस्टम कैसे काम करेगा? पुलिस को क्या लाभ मिलेंगे? किस तरह से ऑपरेट करना है आदि की जानकारी भी जरूरी है। इसके लिए कमांड सेंटर में सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देने की पूरी व्यवस्था होगी।

आई ट्रिपल सी के तहत होंगे ये काम

180 करोड़ रुपये के बजट से होगा काम
800 कैमरे लगेंगे शहर में
25 प्रमुख चौराहों पर साउंड सिस्टम लगेंगे

पुलिस को फायदा
सड़क पर होने वाली सारी गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी। इसका डाटा वीडियो सहित तीन माह तक स्टोर होगा। इससे कोई भी वारदात होने पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में सफल हो सकेगी। यह सिस्टम लगने से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।

ये होंगी सुविधाएं
कंट्रोल सेंटर से लाइव वीडियो देखकर जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। एक तरह से कमांड सेंटर शहर प्रबंधन का केंद्र होगा। जो नए भवन में तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। इसमें ट्रैफिक प्रबंधन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पुलिस ट्रैकिंग सिस्टम, ग्रीन भवन, पैदल मार्ग, एकीकृत शहरी विकास, जीआईएस मैपिंग, मौसम के बारे में जानकारी, आपदा प्रबंधन और परिवहन के सुचारू रूप से प्रबंध की सुविधा होगी।

संबंधित समाचार