लखनऊ: 16 जनवरी से शुरू होगी चारबाग से देहरादून के लिए वोल्वो बस
लखनऊ, अमृत विचार। हरिद्वार में कुंभ मेले को देखते हुए चारबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच वोल्वो बस चलेगी। बस का संचालन शनिवार से रोजाना होगा। आलमबाग बस डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि वोल्वो बस शनिवार को चारबाग बस अड्डे से रात 9:30 बजे चलकर सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद एवं हरिद्वार होते …
लखनऊ, अमृत विचार। हरिद्वार में कुंभ मेले को देखते हुए चारबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच वोल्वो बस चलेगी। बस का संचालन शनिवार से रोजाना होगा।
आलमबाग बस डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि वोल्वो बस शनिवार को चारबाग बस अड्डे से रात 9:30 बजे चलकर सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद एवं हरिद्वार होते हुए अगले दिन सुबह 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।
वापसी में वोल्वो बस देहरादून से रविवार से रोजाना रात आठ बजे चलकर अगले दिन सुबह आठ बजे चारबाग बस अड्डे पहुंचेगी। यात्रियों को लखनऊ से देहरादून के बीच 592 किलोमीटर के लिए 1610 रुपए किराया देना होगा।
