बरेली: गंगाशील में संतोष गंगवार करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
अमृत विचार, बरेली। लंबे इंतजार के बाद वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण का समय आखिरकार आ ही गया। वैक्सीन का इंतजार पूरा देश कर रहा था। वैश्विक महामारी में जिस तरह से कम समय में ही भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई और केंद्र सरकार की ओर से जिस तरह पूरे देश में बड़े स्तर पर …
अमृत विचार, बरेली। लंबे इंतजार के बाद वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण का समय आखिरकार आ ही गया। वैक्सीन का इंतजार पूरा देश कर रहा था। वैश्विक महामारी में जिस तरह से कम समय में ही भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई और केंद्र सरकार की ओर से जिस तरह पूरे देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है उससे लोगों में आशा की नई किरण जागी है।
शनिवार को बरेली में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। मनपुरिया जानकी प्रसाद कमुआ बीसलपुर रोड स्थित गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्रालय संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरीचैनपुर विधायक पप्पू भरतौल इसकी शुरुआत करेंगे।
बरेली में शनिवार को आठ केंद्रों पर 800 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को जिला महिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में वैक्सीनेशन होगा।
रोहिलखंड मेडिकल कालेज के वैक्सीनेशन का होगा लाइव प्रसारण
रोहिलखंड मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कोरोना टीकाकरण अभियान की नोडल अफसर मेधावी अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण के लिए 100 लोगों की सूची प्रशासन की ओर से आ गई है। टीकाकरण का कैमरों की मदद से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बताया कि अस्पताल में ऊपरी मंजिल पर सारे इंतजाम किए जा चुके हैं। 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को पहले चरण की शुरुआत के दौरान एक ही केंद्र का उपयोग किया जाएगा। वैक्सीन सुबह ही अस्पताल पहुंचेगी। ठीक 9:30 बजे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी।
किस चरण में किसे लगेगी वैक्सीन
पहले चरण में लगभग 28 हजार सरकारी एवं निजी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। द्वितीय चरण में नगर निगम, पुलिस, विभिन्न सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीनेट किया जाएगा। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
