टनकपुर: कल से 31 मार्च तक एनएचपीसी से विद्युत उत्पादन रहेगा ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, टनकपुर। टनकपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा टनकपुर बैराज से नेपाल के लिए पूर्व में दोनों देशों के बीच हुई संधि को देखते हुए बैराज के पास सिंचाई के लिए गेट निर्माण कार्य को देखते हुए मंगलवार को बैराज गेट से पानी छोड़ा जाएगा। इस बीच एनएचपीसी द्वारा 9 फरवरी से 31 मार्च तक …

अमृत विचार, टनकपुर। टनकपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा टनकपुर बैराज से नेपाल के लिए पूर्व में दोनों देशों के बीच हुई संधि को देखते हुए बैराज के पास सिंचाई के लिए गेट निर्माण कार्य को देखते हुए मंगलवार को बैराज गेट से पानी छोड़ा जाएगा। इस बीच एनएचपीसी द्वारा 9 फरवरी से 31 मार्च तक बिजली उत्पादन कार्य भी पूरी तरह से ठप रहेगा।

इस समय टनकपुर बैराज से नेपाल को सिंचाई के लिए 1200 मीटर नहर निर्माण का कार्य काफी युद्ध स्तर पर हो रहा है। वहीं इस नहर को जोड़ने वाला मुख्य गेट तैयार करने के लिए पोकलैंड मशीन द्वारा खुदाई कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इधर, एनएचपीसी के महाप्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि नहर से पानी समय-समय पर कम और अधिक मात्रा में पानी मंगलवार सुबह पांच बजे से छोड़ा जाएगा। साथ ही एनएचपीसी द्वारा 9 फरवरी से 31 मार्च तक विद्युत उत्पादन कार्य भी ठप रहेगा। वहीं शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में झाला बनाकर रह रहे श्रमिकों ने अपने श्रमिकों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। जबकि खनन प्रभाग ने मंगलवार को ही डाउन स्ट्रीम से खनन कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है।

संबंधित समाचार