बरेली: रामगंगानगर की जमीन पर स्कूलों का था कब्जा, बीडीए ने किया ध्वस्त
अमृत विचार, बरेली। रामगंगानगर आवासीय परियोजना के तहत बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जिस भूमि का अधिग्रहण किया था वहां दो स्कूलों ने भी अवैध कब्जा कर लिया था। बीडीए की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। काफी देर तक चली इस कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। बीडीए के …
अमृत विचार, बरेली। रामगंगानगर आवासीय परियोजना के तहत बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जिस भूमि का अधिग्रहण किया था वहां दो स्कूलों ने भी अवैध कब्जा कर लिया था। बीडीए की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। काफी देर तक चली इस कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
करीब 470 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही बीडीए की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना का काम लंबे समय तक ठप रहने से यहां अवैध कब्जेदारों की भरमार हो गई है। यहां डोहरा रोड और बीसलपुर रोड सहित कई सेक्टरों की भूमि पर अतिक्रमण हो गया है। रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर-3 में प्रियदर्शी विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल की प्रबंधक मधु गुप्ता द्वारा प्राधिकरण की अर्जित 2500 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर स्कूल संचालित किया जा रहा था। बीडीए के पास मामला पहुंचने के बाद उन्हें पूर्व में इस संबंध में नोटिस भी दिया गया था लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था।
इसी प्रकार सेक्टर-12 में राधा माधव पब्लिक स्कूल ने भी बीडीए की अर्जित भूमि क्षेत्रफल लगभग 5500 वर्गमीटर गाटा संख्या-399 पर अवैध कब्जा कर आडिटोरियम एवं बस स्टैंड बना लिया गया था। बीडीए के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार को मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा सेक्टर आठ में लगभग 1000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानों व भवन का निर्माण किया गया था। बीडीए की टीम ने इसे भी ध्वस्त कर दिया।
मंगलवार को बीडीए की लगभग 9000 वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई जिसकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित के साथ बीडीए का अन्य स्टाफ और बिथरी चैनपुर के पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई शांतिपूर्वक निपट गई।
स्कूल की कुछ जमीन रामगंगानगर आवासीय योजना में आ गई थी। यह मामला न्यायालय में है। बीडीए ने बगैर नोटिस मंगलवार को इस जमीन पर बने बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया है। -आरसी धस्माना, प्रिंसिपल, राधा माधव पब्लिक स्कूल
