बिजनौर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
प्रयागराज। बिजनौर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू कर दी गई है। मुरादाबाद रीजन से इस बस सेवा की शुरुआत 10 दिन पहले ही की जा चुकी है। शुरुआती दौर में एक ही बस चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में प्रयागराज से भी बिजनौर के लिए बस सेवा शुरू की …
प्रयागराज। बिजनौर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू कर दी गई है। मुरादाबाद रीजन से इस बस सेवा की शुरुआत 10 दिन पहले ही की जा चुकी है। शुरुआती दौर में एक ही बस चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में प्रयागराज से भी बिजनौर के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि मुरादाबाद क्षेत्र से शुरू की गई इस बस में सवारिया पर्याप्त संख्या में मिल रही है और इसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि आगामी 1 महीने के अंदर प्रयागराज से भी बस की सेवा शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ से प्रयागराज के लिए 1 माह पहले ही बस सेवा शुरू हो चुकी है।
