बरेली: एमओआईसी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया
बरेली, अमृत विचार। आरटीआई के तहत सूचना न देना स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। सूचना आयुक्त की ओर से 25 हजार का जुर्माना ठोका गया है। इस संबंध में एमओआईसी का कहना है कि उसको मामले की जानकारी नहीं है। फरीदपुर के नौगवां गांव निवासी नरेश कुमार यादव ने वर्ष 2017 …
बरेली, अमृत विचार। आरटीआई के तहत सूचना न देना स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। सूचना आयुक्त की ओर से 25 हजार का जुर्माना ठोका गया है। इस संबंध में एमओआईसी का कहना है कि उसको मामले की जानकारी नहीं है।
फरीदपुर के नौगवां गांव निवासी नरेश कुमार यादव ने वर्ष 2017 में आरटीआई के तहत कुछ बिंदुओं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखे अभिलेखों के संबंध में सूचना मांगी थी। चार साल बाद भी जवाब न देने पर सूचना आयोग की तरफ से एमओआईसी पर 25 हजार का जुर्माना डाला गया है।
एमओआईसी के अनुसार जिस वर्ष व्यक्ति की ओर से आरटीआई दाखिल कर सूचना मांगी गई है, उसके एक वर्ष बाद उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती हुई थी। वर्तमान में भी उनकी तैनाती दूसरी स्वास्थ्य केंद्र पर है।
