देवरिया: सपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना का निधन
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया के ग्राम मुरासो में सपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना का निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज़ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद मुरासो गांव व …
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया के ग्राम मुरासो में सपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना का निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
उनका इलाज़ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद मुरासो गांव व भागलपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
इलाके में उनकी पहचान बेबाक छवि व स्पष्टवादी नेता के तौर पर थी। वे हमेशा असहाय व मज़लूमों की मदद के लिए खड़े रहते थे। उनका अंतिम संस्कार भागलपुर के गंडक नदी के किनारे किया गया।
