बरेली: …तो रश्मि पटेल होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा हाईकमान ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन पूर्व मेयर सुभाष पटेल की पुत्रवधु एवं अध्यक्ष पद की दावेदार जिला पंचायत सदस्य रश्मि पटेल ने तीन सेट नामांकन पत्र खरीद लिए हैं। इससे भाजपा पदाधिकारियों में रश्मि पटेल की उम्मीदवारी प्रबल माने …
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा हाईकमान ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन पूर्व मेयर सुभाष पटेल की पुत्रवधु एवं अध्यक्ष पद की दावेदार जिला पंचायत सदस्य रश्मि पटेल ने तीन सेट नामांकन पत्र खरीद लिए हैं। इससे भाजपा पदाधिकारियों में रश्मि पटेल की उम्मीदवारी प्रबल माने जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। चर्चाएं यहां तक हैं कि भाजपा हाईकमान के इशारे पर रश्मि पटेल ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
मंगलवार को लखनऊ में हुई भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह माना जा रहा था कि देर रात तक जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी, लेकिन सूची जारी नहीं हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से तीन दावेदार शुरूआत में सामने आए थे। इसमें रश्मि पटेल और भोजीपुरा के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल की पत्नी रेखा पटेल और तेजेश्वरी सिंह शामिल थीं। तेजेश्वरी सिंह पहले ही मैदान छोड़ चुकी हैं।
योगेश पटेल भी भाजपा हाईकमान के आश्वासन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर पीछे हटते दिख रहे हैं। वह आजकल पूरी तरह से भोजीपुरा की ब्लॉक प्रमुखी पर ध्यान केंद्रित किए हैं। सैर सपाटे पर करीब 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ उत्तराखंड में भ्रमण कर रहे हैं। इससे माना जा रहा कि रश्मि पटेल का रास्ता साफ हो गया है। इसलिए उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए तीन सेट में नामांकन पत्र खरीद लिए हैं।
सपा की विनीता गंगवार ने भी खरीदे तीन सेट में नामांकन पत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर तीन में मिल रहे हैं। यहां बैठे कर्मचारी के अनुसार 17 जून से नामांकन पत्र विक्रय करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। अभी तक रश्मि पटेल के अलावा सपा उम्मीदवार विनीता गंगवार ने भी तीन सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं। इनके अलावा कुछ लोग नामांकन पत्र के बारे में पूछने आए लेकिन किसी ने खरीदे नहीं।
