बाराबंकी: पिपरमेंट की पेराई करते वक्त फटी टंकी, दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। गत 28 जून को पिपरमिंट की पेराई करते समय टंकी फटने से उसकी पेराई कर रहे पांच घायलों में से दो सगे भाइयों ने सिविल अस्पताल लखनऊ में मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घटनाक्रम के …

बाराबंकी। गत 28 जून को पिपरमिंट की पेराई करते समय टंकी फटने से उसकी पेराई कर रहे पांच घायलों में से दो सगे भाइयों ने सिविल अस्पताल लखनऊ में मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत खेवराजपुर मजरे असेना गांव निवासी बाबूलाल ने पिपरमेंट की पेराई करने के लिए पिपरमिंट की टंकी लगा रखी थी।

गत 28 जून को इसी टंकी पर खेवराजपुर गांव के ही निवासी रामकुमार पिपरमेंट का तेल निकालने के लिए पिपरमेंट की पेराई कर रहा था तभी अचानक पिपरमेंट की टंकी धड़ाम की आवाज के साथ फट गई। जिससे उसके गर्म पानी से रामकुमार की पत्नी शिवदेवी, बेटे दिलीप 21 के साथ ही 12 वर्षीय शिवम, 14 वर्षीय चंदन पुत्र रामकुमार व पास में ही मौजूद आशीष झुलस गये थे।

इस हादसे में घायल पांचो लोग को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम सनेहीघाट लाया गया था जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, लखनऊ में उपचार के दौरान शिवम व चंदन पुत्र रामकुमार की मौत बीती रात हो गई। वहीं अन्य तीन घायलों का उपचार किया जा रहा है। सगे भाईओ की मौत के बाद गांव में मातम सा छाया हुआ है, देर शाम मृतक दोनो भाईओ का शव गांव पहुचा तो गांव में हड़कंप मच गया हर किसी की आंखे नम थे, चाहकर भी लोग अपनी आंखों से आशू निकलने से रोक नहीं पाए।

संबंधित समाचार