बरेली: गैराज का मिस्री चला रहा था कार, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अशरफ खां चौकी के पास ट्रायल के लिए लाई गई दरोगा की कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। दरोगा व सर्विस सेंटर के मालिक के मुताबिक दरोगा की कार गैराज का एक मिस्त्री चला रहा था। वहीं इस मामले …

बरेली, अमृत विचार। अशरफ खां चौकी के पास ट्रायल के लिए लाई गई दरोगा की कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। दरोगा व सर्विस सेंटर के मालिक के मुताबिक दरोगा की कार गैराज का एक मिस्त्री चला रहा था। वहीं इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार चालक का नाम जानते हुए भी अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी तरफ साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते एजेंसी से कार बाहर आने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरोगा की कार और बाइक में हो गई थी टक्कर
प्रेम नगर थाने की अशरफ खां चौकी के पास शनिवार की देर शाम एक दरोगा की कार और सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुनीष कुमार द्विवेदी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मुनीष के परिजनों ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया था। इसके बाद प्रेम नगर थाना प्रभारी शितांशु शर्मा ने घटना स्थल पहुंचकर सड़क के पास स्थित पेट्रोल पंप और गोदाम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें दरोगा की कार से टक्कर की पुष्टि हुई थी।

वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में पूरी जानकारी
वहीं पुलिस ने रविवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरोगा व सर्विस सेंटर के मालिक के मुताबिक गैराज मैकेनिक भूरा कार का ट्रायल देने के लिए अशरफ खां चौकी पहुंचा था, जहां कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई थी। यहां तक की दरोगा की वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में यह बात भी कही गई है कि कार चालक भूरा ने घटना स्थल से फरार होने के बाद गैराज मालिक को फोन कर सड़क हादसे की जानकारी भी दी थी।

लॉकडाउन में कैसे ट्रायल के लिए आयी गाड़ी
दरोगा शनिदेव का कहना है कि उन्होंने तीन दिन पहले अपनी बलेनो कार स्क्रेच लगने की वजह से क्लेम के लिए हार्टमन स्थित एक मोटर एजेंसी को दी थी। जहां से कार मैकेनिक गाड़ी का ट्रायल दिखाने के लिए आया था। तभी अशरफ खां चौकी के पास कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी थी। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि पूर्ण लॉकडाउन के चलते एजेंसी संचालक ने मिस्त्री को एजेंसी से गाड़ी कैसे निकालने दी? इसके अलावा एजेंसी मालिक व दरोगा द्वारा कार चालक का नाम जानते हुए भी अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई गई?

संबंधित समाचार