बरेली: एक साथ मुख्य सड़कों की खुदाई से स्मार्ट सिटी की बढ़ी मुश्किलें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में चारों तरफ एक साथ खोदी जा रही सड़कें जनता के लिए मुसीबत बन गई हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अमृत योजना और 15वें वित्त आयोग सहित स्वीकृत हुए तमाम अन्य कामों को एक साथ शुरू करा दिए जाने से यह समस्या खड़ी हो गई है। इसे लेकर पूर्व में भी …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में चारों तरफ एक साथ खोदी जा रही सड़कें जनता के लिए मुसीबत बन गई हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अमृत योजना और 15वें वित्त आयोग सहित स्वीकृत हुए तमाम अन्य कामों को एक साथ शुरू करा दिए जाने से यह समस्या खड़ी हो गई है। इसे लेकर पूर्व में भी अधिकारियों को आगाह किया गया था लेकिन समुचित योजना न बन पाने का खामियाजा लोगों को भुगतान पड़ रहा है। ऐसे में जनता के सामने बढ़ रही समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने टीम के साथ कई जगहों का निरीक्षण किया और काम में विलंब करने पर ठेकेदारों को फटकार भी लगाई। अधिकारियों का कहना है कि इसकी नियमित समीक्षा और निगरानी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

पटेल चौक से नगर निगम की सड़क को खोद दिया गया है। इसी तरह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटेल चौक से चौकी चौराहे की ओर भी नाला निर्माण का काम चल रहा है। रोड की काफी खुदाई होने और सड़क पर मिट्टी फैली रहने से जाम की समस्या बनी रहती है। यही हाल सिटी स्टेशन से किला और अलखनाथ मंदिर की ओर वाली सड़क का है।

यहां अमृत योजना के तहत ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। रोड की मरम्मत न होने से इस मुख्य सड़क पर भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी क्रम में नगर निगम 15वें वित्त आयोग की रकम से ईंट पजाया चौराहा से डेलापीर होते हुए आईवीआरआई तक सड़क को 14 से 21 मीटर चौड़ा कर रहा है। जल्द ही छह लेन बनने वाली इस सड़क पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे।

यहां सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है। नौ अगस्त को चौड़ीकरण होने के कारण बिजली के तार, खंभे व ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं हुए हैं। बुधवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने वहां निरीक्षण किया। चार माह पहले टेंडर होने के बावजूद बिजली की लाइनें, ट्रांसफार्मर, खंभे शिफ्ट नहीं होने पर उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर फटकार लगाई और जल्द लाइनें शिफ्ट करने को कहा। चौड़ीकरण का कार्य भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सीआई पार्क के सौंदर्यीकरण काम का लिया जायजा
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने अधिकारियों के साथ सीआई पार्क में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा। उसमें भी गति लाने के निर्देश दिए। वहां से सिविल लाइंस और फिर रेलवे मालगोदाम रोड की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे चौड़ीकरण को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था से लोगों को दिक्कत हुए बिना चौड़ीकरण काम को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई अधिकतम रखी जाए। इस दौरान उनके साथ मुख्य अभियंता बीके सिंह, अधिशासी अभियंता संजय चौहान, जलकल महाप्रबंधक आरके यादव, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, जेई वीना मौर्य आदि मौजूद रहे।

बरेली: फुटकर माल पर खुलेआम चल रहा टैक्स चोरी का खेल

संबंधित समाचार