बरेली: शहर में अभियान चलाकर मुक्त कराए गए 8 बाल श्रमिक
बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग की टीम ने दुकान और होटल पर काम करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए बुधवार को अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को आठ बच्चे दुकानों पर काम करते हुए मिले। बच्चों से दुकानों पर काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बच्चों को बाल …
बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग की टीम ने दुकान और होटल पर काम करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए बुधवार को अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को आठ बच्चे दुकानों पर काम करते हुए मिले। बच्चों से दुकानों पर काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर बुधवार को शहर में विशेष बालश्रम अभियान संचालित किया गया। जिसमें शहर के सदर कैंट, सिविल लाइंस, शाहजहांपुर रोड, सैटेलाइट बस स्टैंड, बीसलपुर चौराहा, हारूनगला, पीलीभीत रोड, संजय नगर, लक्ष्मीनगर, मॉडल टाउन, श्यामत गंज के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग, चाइल्डलाइन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और यूनिसेफ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया।
टीम ने विभिन्न स्थानों पर होटल, ढाबों, मोटर गैराज, मैकेनिक् शॉप पर छापेमारी की व आठ बालश्रमिकों को मौके पर कार्य से अवमुक्त करवाया। जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध बाल किशोर श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की। उसके बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रामौतार शर्मा, भुलई राम, राम लखन, जीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा, एएचटीयू से इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव, एसआई मीनाक्षी, हेड कांस्टेबल योगेश्वर प्रसाद शर्मा, हरिओम तोमर, सिपाही दृगपाल, राहुल विकल, नीलम व चाइल्डलाइन से हसन, अवनीश कुमार मौजूद रहे।
