रामपुर: प्रेम-प्रसंग के चलते भतीजा चाची को लेकर फरार
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक अपनी चाची को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने चाचा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर युवक व उसकी चाची को बरामद किया। लेकिन चाची भतीजे को छोड़ने को तैयार नही हैं। पति पत्नी को मनाने में लगा, लेकिन दोनों एक दूसरे से जुदा नही होना चाहते …
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक अपनी चाची को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने चाचा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर युवक व उसकी चाची को बरामद किया। लेकिन चाची भतीजे को छोड़ने को तैयार नही हैं। पति पत्नी को मनाने में लगा, लेकिन दोनों एक दूसरे से जुदा नही होना चाहते हैं। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। तहसील क्षेत्र के स्वार केला खेड़ा मार्ग स्थित एक गांव में सगे भाइयों का मकान पास – पास में है।
बताते हैं कि भतीजे का अपनी चाची से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले युवक अपने चाचा से धोखा कर अपनी सगी चाची को अपनी नई दुनिया बसाने में लिए घर से भगा ले गया। दोनों को घर से गायब देखा तो परिजनों में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने कोतवाली पहुंचकर अपने सगे भतीजे पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी।
पुलिस ने गुरुवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर युवक व उसकी सगी चाची को बरामद कर लिया। महिला ने स्वयं युवक के साथ जाने की बात कहते हुए एक दूसरे के साथ रहने की बात कही। पुलिस ने दोनों के मिल जाने की सूचना परिजनों को दी। जिस पर वह कोतवाली पहुंचे।
महिला के पति ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। परिजनों ने युवक को रिश्तेदारी का वास्ता देकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक अपनी चाची के साथ ही नई दुनिया बसाने की बात कह कर अड़ गया। परिजन परेशान हो गए। युवक उसकी चाची व परिजन कोतवाली में डेरा डाले हुए थे। चाची से भतीजे का प्रेम प्रसंग होने के कारण मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
