लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर भारी वर्षा से मोहाना उफनाई, फसलें जलमग्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पलिया कलां, अमृत विचार। नेपाल की पहाड़ियों पर हुई भारी वर्षा के चलते मोहाना नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। इससे नेपाल सीमा पर स्थित कीरतपुर गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर गया है। कई अन्य सीमावर्ती ग्रामों में फसलें पुनः जलमग्न हो गई हैं। ज्ञात हो कि कई दिन से पलिया तहसील क्षेत्र …

पलिया कलां, अमृत विचार। नेपाल की पहाड़ियों पर हुई भारी वर्षा के चलते मोहाना नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। इससे नेपाल सीमा पर स्थित कीरतपुर गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर गया है। कई अन्य सीमावर्ती ग्रामों में फसलें पुनः जलमग्न हो गई हैं। ज्ञात हो कि कई दिन से पलिया तहसील क्षेत्र सहित उत्तराखंड व नेपाल की पहाड़ियों पर रोज हो रही भारी वर्षा के चलते क्षेत्र की नदियां एक बार फिर से उफान मारने लगी हैं।

यहां की प्रमुख शारदा नदी जहां खतरे के निशान से करीब 60 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है। वहीं नेपाल सीमा पर बहने वाली मोहाना नदी कीरतपुर आदि सीमावर्ती ग्रामों को घेरे हुए है। इससे कीरतपुर पहुंचने वाला मार्ग भी पानी से भर गया है और खेत पानी से आप्लावित होने के कारण बची – खुची फसलें भी नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई घरों में भी पानी भरा हुआ है और उसमें खड़े भूखे जानवर रंभा रहे हैं। उधर मोहाना के तटवर्ती ग्राम बिरिया, ढकिया, सूंड़ा,नझोटा, बंदर भरारी ,चंदन चौकी आदि से भी मोहाना नदी का जलस्तर बढ़े होने के समाचार मिले हैं। और कई ग्रामीणों ने बताया कि उनकी नदी के किनारे के खेतों में खड़ी धान आदि की फसलें फिर से जलमग्न हो गई हैं। जबकि उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि खतरे वाली कोई बात नहीं है, प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए है और लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि नेपाल में हो रही बारिश के कारण जनपद की नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। उक्त के अलावा वर्तमान में 229667 क्यूसेक पानी घाघरा बैराज (शारदानगर) से तथा 207130 क्यूसेक पानी शारदा बैराज बनबसा से डिस्चार्ज हो रहा है। आसन्न बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए बनाई गई बाढ़ चौकियां तत्काल क्रियाशील करवाया जाना सुनिश्चित करें।

चौकियों पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को सतर्क कर दें और ग्राम वासियों को सचेत कर दिया जाए कि वे डूब क्षेत्र में न जाएं। डीएम ने बाढ़ के अलर्ट के संबंध में तहसीलदार व उप जिलाधिकारी लखीमपुर, निघासन, धौराहरा, गोला व पलिया, अभियंता बाढ़ सिंचाई खंड शारदा नगर एवं जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए।

संबंधित समाचार