जौनपुर: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव का निधन, सपा प्रमुख ने जताया शोक
जौनपुर। सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे ओमप्रकाश श्रीवास्तव का बुधवार सुबह जज कॉलोनी जौनपुर आवास पर निधन हो गया है। जौनपुर में बाबू जी के नाम से मशहूर ओम प्रकाश श्रीवास्तव का सभी दलों में बहुत सम्मान था। उनके निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया। बाबू जी के जीवन का ज्यादातर …
जौनपुर। सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे ओमप्रकाश श्रीवास्तव का बुधवार सुबह जज कॉलोनी जौनपुर आवास पर निधन हो गया है। जौनपुर में बाबू जी के नाम से मशहूर ओम प्रकाश श्रीवास्तव का सभी दलों में बहुत सम्मान था। उनके निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया। बाबू जी के जीवन का ज्यादातर समय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ बिताया था। उनके निधन की सूचना पर एडवोकेट कॉलोनी जज कॉलोनी आवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
बाबूजी की अंतिम इच्छा थी कि मेरे देहांत के बाद मेरा शरीर सरसुंदर लाल हॉस्पिटल बीएचयू वाराणसी को दान दे दिया जाए। परिवार के लोग लखनऊ से चल दिए हैं। अंतिम निर्णय वही लोग लेंगे कि अंतिम संस्कार कहां होगा। ओम प्रकाश श्रीवास्तव 1974 में जौनपुर सदर विधानसभा से विधायक और 1988 में विधान परिषद सदस्य रहे। आचार्य नरेंद्र देव के मार्गदर्शन में 1954 से चंद्रशेखर के साथ राजनीति में आए। 1991 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे। साथ ही कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन जौनपुर के सेक्रेटरी रह चुके हैं।
उनके निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ओम प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अनन्य सहयोगी एवं जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। वे मुलायम सिंह मंत्रिमंडल में 1990 में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री भी रहे थे। उन्होंने जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया।
