सीतापुर: विधायक ने एसडीएम को दी मारने की धमकी, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। जमीन पर कब्जेदारी के एक मामले में महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी के वायरल वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी है। विधायक किसी पुलिस अधिकारी से बात करते हुए एसडीएम को जूतों से मार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कहते सुने जा रहे हैं। फोन पर बात करते हुए …

सीतापुर। जमीन पर कब्जेदारी के एक मामले में महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी के वायरल वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी है। विधायक किसी पुलिस अधिकारी से बात करते हुए एसडीएम को जूतों से मार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कहते सुने जा रहे हैं।

फोन पर बात करते हुए विधायक बोल रहे हैं, कि एसडीएम के इतने दिमाग खराब हो गए हैं कि किसी गरीब का घर गिराएंगे।  जूतों से मारेंगे… आज इनको सही कर देंगे को। गरीबों का घर गिराएंगे। खुद कमा रहे हैं पैसा, बड़े-बड़े आदमी इनको नहीं दिखते। एसडीएम खिलाफ एफआईआर लिखानी है, आ रहा हूं थाने।

यह बोलने के बाद विधायक फोन किसी दूसरे शख्स को पकड़ा देते हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही विधायक और एसडीएम के बीच के मामले ने सनसनी फैला दी। दरअसल, महोली तहसील क्षेत्र व पिसावां ब्लाक की ग्राम सभा पकरिया में एक भूखंड राजस्व अभिलेखों में नवीन परती के नाम से दर्ज है। सूत्र बताते हैं कि इस जमीन पर पंचायत भवन बनना प्रस्तावित है। इसी जमीन के एक टुकड़े परगांव के अनुज का टिनशेड, दीवार आदि बना कर रह रहे थे।

पंचायत भवन निर्माण के लिए लेखपाल ने अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी थी। अतिक्रमण न हटने के बाद एसडीएम ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ जाकर इसे हटवा दिया था। कुछ लोगों को थाने में भी बिठवा दिया था। जब इस प्रकरण की जानकारी विधायक शशांक त्रिवेदी को हुई तो वह स्वयं मौके पर पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि विधायक ने उसी जगह पर पुन: निर्माण करवा दिया।

जब विधायक मौके पर पहुंचे, तभी उन्होंने आग बबूला होकर संभवत: थाने के किसी पुलिस जिम्मेदार को फोन लगाया और फोन पर ही एसडीएम के बारे में अपशब्द कहने लगे। फोन पर बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। जिसके चलते यह मामला सुर्खियों में आ गया।

संबंधित समाचार