बाराबंकी: छात्रों ने नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर लगाया अवैध वसूली आरोप
बाराबंकी। स्थानीय नेशनल इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की मिलीभगत से शिक्षक-अभिभावक संघ के नाम पर गरीब छात्र/छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इस सम्बन्ध में छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से भी …
बाराबंकी। स्थानीय नेशनल इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की मिलीभगत से शिक्षक-अभिभावक संघ के नाम पर गरीब छात्र/छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इस सम्बन्ध में छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से भी शिकायत की गयी परन्तु किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी जिससे परेशान होकर आज दर्जनों छात्रों ने कचेहरी पहुंचकर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।
नगर फतेहपुर स्थित नेशनल इण्टर कालेज पिछले कई वर्ष से शिक्षक-अभिभावक संघ (पीटीए) के नाम पर छात्र/छात्राओं से अवैध वसूली किये जाने को लेकर चर्चा में है और प्रत्येक वर्ष लाखों रूपये की बंटरबांट की जा रही है। वही छात्र-छात्राएं वर्ष 2019 से लगातार इस अवैध वसूली के विरूद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, परन्तु कोई सुनने वाला नहीं है।
जिला विद्यालय निरीक्षक खानापूर्ति करते हुए विद्यालय को अवैध वसूली बन्द करने तथा वसूली गयी धनराशि को वापस करने का आदेश जारी करते हैं और अपने ही आदेश का पालन नहीं करा पाते हैं जिससे इस बात को बल मिलता है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है, शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए) को माध्यम बनाकर की जा रही अवैध वसूली से तंग आकर बुधवार की सुबह नेशनल इण्टर कालेज के दर्जनों छात्र उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्यालय द्वारा शिक्षकों की कमी के नाम पर छात्र/छात्राओं से जबरन 200/-रू0 की अवैध वसूली की जा रही है जबकि सरकार द्वारा नियुक्त शिक्षक वित्तविहीन/प्राइवेट कक्षाओं में पढ़ाते हैं जबकि वित्तविहीन का अलग से शुल्क लिया जाता है। छात्रों ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर निर्धन छात्र/छात्राओं का आर्थिक उत्पीड़न रोके जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी सुमित यादव ने बताया कि शिकायत का संज्ञान हुआ है जांच उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
