बरेली: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस- दर्द से छुटकारा पाने को सर्वोत्तम तरीकों में से एक भौतिक चिकित्सा
बरेली, अमृत विचार। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर शनिवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग में ‘लांग कोविड एंड रिहेबिलिटेशन’ की थीम पर आधारित कार्यक्रम में कोविड 19 में थेरेपी की भूमिका को समझाया गया। मुख्य अतिथि फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइसेंज के प्रधानाचार्य डा. पुष्पेंद्र …
बरेली, अमृत विचार। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर शनिवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग में ‘लांग कोविड एंड रिहेबिलिटेशन’ की थीम पर आधारित कार्यक्रम में कोविड 19 में थेरेपी की भूमिका को समझाया गया। मुख्य अतिथि फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइसेंज के प्रधानाचार्य डा. पुष्पेंद्र कन्नौजिया ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने छात्रों को फिजियोथेरेपी के प्रति प्रोत्साहित किया और बताया कि फिजियोथेरेपी आपको गतिशीलता और संतुलन बहाल करने में मदद करती है। दर्द से छुटकारा पाने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक भौतिक चिकित्सा है। फिजियोथेरेपिस्ट रोगियों को गतिशीलता हासिल कर मदद करने में सक्षम होते हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को प्रोफेशन के प्रति ईमानदार, जागरूक व कर्मठशील बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निरंतर अपनी स्किल डेवलप करते रहें। भविष्य में फिजियोथेरेपी जैसी पद्धति में छात्रों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया और कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। संचालन वीपीटी तृतीय वर्ष की छात्रा सानिया खालिक व चतुर्थ वर्ष की शिवाली यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डा. मनिका विश्नोई, डा. साक्षी भटनागर, डा. कविता सागर, डा. शिवांगी शर्मा आदि मौजूद रहे।
