सीएम योगी का काल भैरव दर्शन, 108 नाम के जाप का विशेष पूजन, दूर होंगी सभी बाधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। यूपी सीएम योगी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को बनारस पहुंचे सीएम ने देर शाम तक अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था पर मैराथन बैठक की। बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान उन्होंने काल भैरव मंदिर में …

वाराणसी। यूपी सीएम योगी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को बनारस पहुंचे सीएम ने देर शाम तक अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था पर मैराथन बैठक की।

बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान उन्होंने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया। इस पूजन के जरिए सीएम योगी को भैरव के 108 नाम का जाप कराया गया। सीएम योगी काल भैरव मंदिर में करीब आठ बजकर 30 मिनट पर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 15 मिनट पूजा-पाठ किया।

इस दौरान उन्होंने भैरव का विधि-विधान से दर्शन पूजन और आरती भी की। मन्दिर के मुख्य पुजारी सुमित महाराज से दर्शन और पूजन कराया। इस दौरे पर सीएम ने भैरव के आठ नाम के जाप का विशेष पूजन किया।

मुख्य पुजारी सुमित महाराज ने बताया कि सीएम योगी काल भैरव बाबा में खासा आस्था रखते हैं। वहीं, मन्दिर में जब भी वो आते हैं, उनका विशेष पूजन कराया जाता है। भैरव के 108 नाम के जाप से सभी प्रकार के रुकावट और शत्रु दूर हो जाते हैं। इसी के साथ आ रही समस्याओं का भी समाधान हो जाता है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला