मुरादाबाद : छजलैट कांड में अब 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड में सपा के कद्दावर नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपाइयों पर दर्ज मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तारीख नियत की है। क्या है छजलैट कांड जनवरी 2008 में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड में सपा के कद्दावर नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपाइयों पर दर्ज मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तारीख नियत की है।

क्या है छजलैट कांड
जनवरी 2008 में सपा के कद्दावर नेता आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ कार से छजलैट क्षेत्र से गुजर रहे थे। कार के शीशों पर काली फिल्म होने के कारण पुलिस कर्मियों ने उनको रोक लिया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी लेनी चाही तो आजम खां बिफर गए। बीच सड़क पर वह बेटे संग धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मौके पर पहुंचे सपाइयों ने धरना देते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

बाद में इस मामले में छजलैट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के अलावा विधायक नूरपुर नईमउल हसन, पूर्व मंत्री महबूब अली समेत मनोज यादव, यूसुफ अली, मुशाहिद खां, हाजी इकराम कुरैशी, राजेश यादव व डीपी यादव समेत अन्य सपाइयों को नामजद किया गया था। पहले इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में हो रही थी।

मौजूदा समय में इस मामले की सुनवाई स्थानीय एमपी-एमएलए पुनीत गुप्ता की कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को फिर इस मामले में सुनवाई हुई। हालांकि सुनवाई के दौरान कोई भी गवाह कोर्ट नहीं पहुंचा। वहीं अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने सुनवाई टाल दी। आजम खां के अधिवक्ता शहनवाज शिफ्ते ने बताया कि इस मामले में विधायक हाजी इकराम कुरैशी कोर्ट में पेश हुए थे। अब इस मामले में अब 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

संबंधित समाचार