विश्व बैंक में कंसल्टेंट बनीं बरेली की उजाली वर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली की उजाली वर्मा ने वर्ल्ड बैंक नैरोबी, केन्या कार्यालय में कंसल्टेंट के तौर पर ज्वाइन किया है। वह वर्तमान में अग्रणी कंपनी में मुंबई में सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। वहां से अवकाश पर विश्व बैंक की सेवा ज्वाइन की है। उनकी मां हेमा वर्मा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय …

बरेली, अमृत विचार। बरेली की उजाली वर्मा ने वर्ल्ड बैंक नैरोबी, केन्या कार्यालय में कंसल्टेंट के तौर पर ज्वाइन किया है। वह वर्तमान में अग्रणी कंपनी में मुंबई में सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। वहां से अवकाश पर विश्व बैंक की सेवा ज्वाइन की है। उनकी मां हेमा वर्मा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में होटल मैनेजमेंट विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उजाली ने बरेली में स्कूलिंग की है। उन्होंने 12वीं आर्मी स्कूल से की थी और मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद एक कंपनी में दो वर्ष एनालिस्ट के पद पर कार्यरत रहीं।

डॉ हेमा वर्मा ने बताया कि बचपन से ही समाज में व्याप्त असमानताओं से विचलित होने वाली उजाली ने अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए ज्वाइन किया। उन्होंने अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर मुंबई व अमेरिका में कार्य किया। अब विश्व बैंक ने उजाली को केन्या में कार्य करने का मौका दिया है।

उन्होंने वर्क फ्रॉम होम द्वारा कार्य शुरू कर दिया है। वह जल्द ही नैरोबी के लिए रवाना होंगी। डा. हेमा वर्मा व पिता पंकज वर्मा तथा परिवार व शिक्षकों ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व हर प्रकार का सहयोग दिया। उजाली की छोटी बहन चैताली अग्रणी कंपनी में पब्लिक रिलेशन्स व सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।

उजाली कहती हैं कि बच्चों को अपनी पसंद के क्षेत्र में पढ़ाई करके आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि आज देश में विभिन्न प्रकार के सैकड़ों क्षेत्र हैं जहां कौशल विकास कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पहले की तरह जरूरी नहीं कि सिर्फ डॉक्टर व इंजीनियर ही बनें। ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई करके भी विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर बना सकते हैं। डिग्री हासिल करने के साथ व्यक्तित्व विकास व कौशल विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है।

संबंधित समाचार