बरेली: रेड लाइट जंप करते ही कट जाएगा वाहनों का चालान
बरेली, अमृत विचार। अगर आप रेड लाइट तोड़ने के आदि हैं तो अपनी आदत को सुधार लें वर्ना अब चौराहे पर लगी तीसरी आंख ऐसा करते ही आपका चालान ऑटोमेटिक काट देगी और आपको 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। 31 अक्टूबर से शहर में प्रमुख चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे काम करना शुरू कर देंगे। …
बरेली, अमृत विचार। अगर आप रेड लाइट तोड़ने के आदि हैं तो अपनी आदत को सुधार लें वर्ना अब चौराहे पर लगी तीसरी आंख ऐसा करते ही आपका चालान ऑटोमेटिक काट देगी और आपको 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। 31 अक्टूबर से शहर में प्रमुख चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे काम करना शुरू कर देंगे।
स्मार्ट सिटी बनाने के चलते शहर के प्रमुख चौराहों डेलापीर, अयूख खां चौराहा, चौकी चौराहा, सेटेलाइट, बीसलपुर चौराहे के साथ साथ एसएसपी ऑफिस में स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह कैमरे चारों तरफ घूम कर नजर रख सकते हैं। इसके साथ ही इन चौराहों पर 31 अक्टूबर से ऑटोमेटिक चालान होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए कैमरों को चैक करना शुरू कर दिया गया है।
कैमरों की खास बात यह है की जैसे ही कोई वाहन चालक रेड लाइट को जंप करेंगा तो उसका चालान अपने आप कट जाएगा। अभी फिलहाल कैमरों को इतना ही अपडेट किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम बनने के बाद सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटे जाएंगे। इसके लिए 20 लोगों की टीम कंट्रोल रूम में बैठकर नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेगी।
31 अक्टूबर से कैमरों का काम करना प्रस्तावित है। फिलहाल रेड लाइट जंप करने वालों के चालान होना शुरू हो जाएंगे। बाद में इसे अपडेट किया जाएगा। -राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक
