लखीमपुर खीरी: सुमित समेत चारों आरोपियों की रिमांड पूरी, जेल में दाखिल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा कांड से जुड़े आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, नन्दन सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम व शिशुपाल की तीन दिन की रिमांड सोमवार की सुबह दस बजे पूरी हो गई। रिमांड अवधि समाप्त होने से आधे घंटे पहले लेकर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल में दाखिल कर दिया। …
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा कांड से जुड़े आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, नन्दन सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम व शिशुपाल की तीन दिन की रिमांड सोमवार की सुबह दस बजे पूरी हो गई। रिमांड अवधि समाप्त होने से आधे घंटे पहले लेकर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल में दाखिल कर दिया।
3 अक्तूबर को तिकुनियां में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की महिंद्रा थार गाड़ी से कुचलकर प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा पर उतारू हुई प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए थे। हादसे के समय थार में चालक की बगल की सीट पर सुमित जायसवाल बैठा था। चालक की हत्या होने के बाद वह घटना का चश्मदीद था।
पूरे प्रकरण की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम ने मृतक किसान के परिजनों की तरफ से दर्ज एफआईआर के क्रम में जांच के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष समेत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने 22 अक्तूबर की सुबह 10 बजे आरोपीं सुमित जायसवाल, नन्दन सिंह, सत्यप्रकाश त्रिपाठी व शिशुपाल को तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया थाए जो सोमवार की सुबह 10 बजे पूरी हो गई। हालांकि पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के करीब आधे घंटे पहले ही तीनों आरोपियों को लेकर जेल पहुंच गई और सभी को दाखिल कर दिया। जेल में दाखिल करने से पहले चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था।
