बरेली: नवागत डीआईओएस डा. मुकेश ने संभाला पदभार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय में संबद्ध रहे डा. मुकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों और राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित कार्यों की समीक्षा कर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। नवागत डीआईओएस ने शासन के …

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय में संबद्ध रहे डा. मुकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों और राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित कार्यों की समीक्षा कर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

नवागत डीआईओएस ने शासन के कार्यों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अलावा क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में उन्होंने स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार कराया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों में मिलने वाला लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मिल सके। इससे पूर्व यहां तैनात डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह का तबादला लखनऊ कर दिया गया है।

संबंधित समाचार