बरेली: नीट में ओमेगा क्लासेस के 75 बच्चों ने मारी बाजी, नीट आश्रम के 14 छात्र भी हुए सफल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को जारी हुए मेडिकल में प्रवेश से जुड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम में ओमेगा क्लासेस के 75 छात्रों ने परीक्षा पास कर जिले के साथ अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इनका चयन एमबीबीएस की सरकारी सीट पर हुआ जिसमें मेघ सिंह ने 648 नंबर लाकर शानदार …

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को जारी हुए मेडिकल में प्रवेश से जुड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम में ओमेगा क्लासेस के 75 छात्रों ने परीक्षा पास कर जिले के साथ अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इनका चयन एमबीबीएस की सरकारी सीट पर हुआ जिसमें मेघ सिंह ने 648 नंबर लाकर शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं हिमांशु राठौर ने 641, शाकिब इकबाल ने 640, नयनिका शर्मा ने 632, स्मिता गौतम ने 632, मो. सूफियान ने 631, नोमान अख्तर ने 629, माधवी गंगवार ने 627, कुमारी शगुन ने 625, अनस खान ने 616, प्रवेश कुमार ने 615, रेहान अंसारी ने 614, तौहीद मलिक ने 614, तनु ने 613, सौरभ कुमार ने 612, फैज उल रहमान ने 610, शहजिल अंसारी ने 605, मो. नोमान ने 604 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सुमाइल मलिक, फैसल मलिक, आजम, विनीत कुमार, जितेंद्र कुमार, सोमेस प्रताप, रासिक, उमंग, नौसाद अंसारी आदि ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।

इस पर ओमेगा क्लासेज के डायरेक्टर कलीमउद्दीन ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह भी कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट बेहतर रहा। इस मौके पर रवि शंकर, अमजद अली, अलीमुद्दीन, रोहित, प्रताप सिंह, शकीलउद्दीन, फहीम आदि मौजूद रहे।

नीट आश्रम के 14 छात्रों ने पाई सफलता
नेशलन टेंस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा में नीट आश्रम संस्था के 14 छात्रों ने इस बार बाजी मारी। छात्रों ने अपनी सफला को श्रेय डायरेक्टर और फैकल्टी द्वारा उचित मार्गदर्शन को दिया। सफल होने वाले सभी छात्रों को संस्थान के डायरेक्टर मनोज शर्मा ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सफल छात्रों में हर्षमीत 645, अनन्या 637, आयुषी 625, अनस खान 616, शुभांग 615, स्नेहा 612, फैज 610, रीतिक 601, संस्कृति 595, रिशिका 594, स्मृति 593, प्रियांशु 585, अभय 578 और कुश अग्रवाल ने 720 अंक के पूर्णांक में 571 अंक हासिल किए।

संबंधित समाचार