बरेली: सैयद बाबा के कुल के साथ शाहदाना उर्स का समापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शाहदाना वली के उर्स का समापन सैयद बाबा के कुल की रस्म के साथ हो गया। इससे पहले कुरान की तिलावत से सलीम रजा ने कार्यक्रम का आगाज किया। मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी …

बरेली, अमृत विचार। शाहदाना वली के उर्स का समापन सैयद बाबा के कुल की रस्म के साथ हो गया। इससे पहले कुरान की तिलावत से सलीम रजा ने कार्यक्रम का आगाज किया। मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी ने त्रिपुरा में अल्पसंख्यक मुसलमानों पर हो रहे जुल्म रोकने और हिंदुस्तान में अमन के लिए दुआ की।

फनकार युसूफ परवाज ने रूहानी कलाम पेश करते हुए रंग पढ़ा। इसके बाद जायरीन को कुल शरीफ का तबर्रुक बांटा गया। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी और बब्बू मियां उर्स के दौरान शासन प्रशासन और दरगाह पर खिदमत करने वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होनें सुविधाएं नहीं मिलने पर नगर निगम की निंदा की।

उर्स की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से अब्दुल सलाम नूरी, भूरा साबरी, हाफिज साबरी,शान खां,आसिफ सकलैनी, फरहत खां, मुंशी उर्फ चीन, रजवी पेंटर, इरफान रजा, जफर अली, खलील कादरी, जावेद खां आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार