अयोध्या: बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांगी ये सुविधाएं
अयोध्या। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले बीडीसी सदस्यों ने विकास निधि और मानव अधिकारों के संबंध में जिलाधिकारी नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। बीडीसी सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से 10 लाख विकास निधि प्रतिवर्ष क्षेत्र के विकास के लिए मांग की। 5 हजार मानदेय, 1500 रुपये मीटिंग होने पर मिलना चाहिए। …
अयोध्या। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले बीडीसी सदस्यों ने विकास निधि और मानव अधिकारों के संबंध में जिलाधिकारी नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। बीडीसी सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से 10 लाख विकास निधि प्रतिवर्ष क्षेत्र के विकास के लिए मांग की। 5 हजार मानदेय, 1500 रुपये मीटिंग होने पर मिलना चाहिए।
साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए लाइसेंस की प्राथमिकता दी जाए और आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा मिलना चाहिए। साथ ही पेंशन की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने मांग पूरी नहीं न होने पर आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। जिला अध्यक्ष शुभेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-मेरठ: पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, शादी में दूल्हे की भांजी से दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट
भाजपा एक माह तक चलाएगी अमृत महोत्सव महाअभियान
भाजपा के महानगर संयोजक महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में पार्टी जनपद में एक महीने तक अमृत महोत्सव अभियान चलाएगी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन 19 नवम्बर से लेकर शहीद अशफाक उल्लाह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर तक यह महाअभियान चलता रहेगा, जिसमें 75 हजार लोग वंदे मातरम का वंदन करेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 25 लोगों की समिति बनाई गई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-अयोध्या: भाजपा एक माह तक चलाएगी अमृत महोत्सव महाअभियान
