पीलीभीत: 400 मीटर दौड़ में बलदेवपुर की सानिया अव्वल
पीलीभीत, अमृत विचार। मरौरी ब्लॉक की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को कराई गई। शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबूराम गंगवार और मंत्री प्रफुल्ल दीक्षित ने 50 मीटर की रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से क्रीड़ा प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी। इस बार प्रतियोगिता हुई तो …
पीलीभीत, अमृत विचार। मरौरी ब्लॉक की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को कराई गई। शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबूराम गंगवार और मंत्री प्रफुल्ल दीक्षित ने 50 मीटर की रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से क्रीड़ा प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी। इस बार प्रतियोगिता हुई तो बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। 50 मीटर बालिका वर्ग रेस में पुरवा गांव की आशा प्रथम, रतनपुरी की सोनम द्वितीय रहीं। 100 मीटर में पुरवा की आशा प्रथम, अमीन नगर की मुस्कान द्वितीय रही। 200 मीटर में बलदेव पुर की सानिया प्रथम अमीन नगर की आशा द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में बलदेवपुर की सानिया प्रथम, सैजना की सुनैना द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक वर्ग में मरौरी के उमेश प्रथम मोहनपुर के धर्मवीर द्वितीय रहे।
200 मीटर रेस में मरौरी के हीरालाल प्रथम सजना के रोहित द्वितीय स्थान पर आए। 400 मीटर में मरौरी के करन प्रथम मोहनपुर के अर्जुन द्वितीय रहे। 600 मीटर में बलदेव पुर के संदीप प्रथम मोहनपुर के उमेश द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर रामप्यारे, सत्येंद्र कुमार, श्याम बहादुर, सुमन गंगवार, राजीव त्रिवेदी, राजीव गुप्ता, अल्पना शुक्ला, मनोज कुमार, अजय प्रकाश, रवि आदि मौजूद थे। संचालन संकुल प्रभारी खूब करन शर्मा ने किया।
