अयोध्या: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अन्य डिपार्टमेंट बेखौफ!
अयोध्या। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ चुका है, लेकिन जिले के लोग अभी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। रही सही कसर सरकारी विभाग पूरी कर दे रहे हैं, जहां से कोविड हेल्प डेस्क ही गायब कर …
अयोध्या। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ चुका है, लेकिन जिले के लोग अभी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। रही सही कसर सरकारी विभाग पूरी कर दे रहे हैं, जहां से कोविड हेल्प डेस्क ही गायब कर दी गई। सीएमओ खुद मानते हैं कि जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है। वह लगातार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग सहित आठ देशों में कोविड के नए वेरिएंट के मिलने के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। विकास भवन में कोरोना कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय कर दिया गया है, लेकिन अन्य सरकारी विभाग पुराने ढर्रे पर आ गए हैं। अमृत विचार ने मंगलवार को जब नगर निगम, शिक्षा विभाग व विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क की पड़ताल की तो वहां कुछ भी नहीं मिला।

नगर निगम से कोविड हेल्प डेस्क का बोर्ड ही हटा दिया गया। शिक्षा विभाग में डेस्क का बैनर तो था, लेकिन कर्मचारी नदारद था। यही हाल विकास भवन का भी था। जिले के लोग भी मास्क लगाना बंद कर चुके हैं। रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर कोई भी मास्क लगाया नहीं दिखा। इतनी सारी एडवाइजरी आने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं। इस बात से सीएमओ भी नाराज हैं।
इसलिए बनाया था हेल्प डेस्क
ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों व विद्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सभी निजी अस्पतालों में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया गया था। कोविड हेल्प डेस्क पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। प्रत्येक आगंतुक का तापमान व आॅक्सीजन लेवल चेक होता था। हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता थी। यहां के कर्मियों को किसी भी तरह का संशय होने पर कन्ट्रोल रूम को सूचना देनी पड़ती थी।
कोविड प्रोटोकॉल का जिले में बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है। यह चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। फिलहाल बाहर से आए 20 लोगों को क्वारंटीन किया गया है… डॉ. अजय राजा, मुख्य चिकित्साधिकारी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
