रामपुर: यातायात माह के समापन पर छात्राओं को किया जागरूक, वाहन चालकों को बताए नियम
रामपुर, अमृत विचार। एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कालेज में कैंप लगाया गया। जिसमें छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद मुख्य चौराहों पर चालकों को पैंफलेट बांटकर जागरूक किया गया। ताकि हादसों पर अंकुश …
रामपुर, अमृत विचार। एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कालेज में कैंप लगाया गया। जिसमें छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद मुख्य चौराहों पर चालकों को पैंफलेट बांटकर जागरूक किया गया। ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।
शासन के आदेश से 1 नवंबर से प्रदेश भर में यातायात माह चल रहा था। मंगलवार को इसका समापन हो गया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज किला में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी सुमित कुमार ने छात्राओं को बताया कि स्कूटी चलाते समय गति सीमा पर नियंत्रण रखे।
मोबाइल का कम प्रयोग करें, जो छात्र 18 साल से कम के हो। उनको वाहन नहीं चलाना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने में जान का खतरा हो सकता है। परिजनों को भी ऐसे नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। हाइवे पर कार चलाते समय सीट बेल्ट और गति नियंत्रित रहनी चाहिए। उसके बाद टीम द्वारा वाहन चालकों को शहर के मुख्य-मुख्य चौराहों पर यातायात जागरूकता से संबंधित पैंफलेट वितरित किए गए।
इसे भी पढ़ें…
रामपुर: जनता एक्सप्रेस में महिला के पर्स से नकदी समेत एक लाख की चोरी
