बरेली: विशेषज्ञों ने चेताया, देश में ओमिक्रॉन की दस्तक, जिले में भारी पड़ सकती है लापरवाही

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मरीज मिलने के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य परिवहन स्थानों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर सभी …

बरेली, अमृत विचार। कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मरीज मिलने के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य परिवहन स्थानों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर सभी विभागों को एक बार फिर कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर निर्देशित किया गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार जिले में सक्रिय मामलों की संख्या कम होने के बाद भी नए वैरिएंट को लेकर हालात फिर खतरे की ओर जा रहे हैं। लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों के मुंह पर न मास्क दिख रहा है, न ही दो गज दूरी का पालन किया जा रहा है। इसके  परिणाम घातक हो सकते  हैं।

लोगों की लापरवाही से मामला बिगड़ सकता है। अगर लोग सचेत नहीं हुए तो पहली और दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता। लोग बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर बेखौफ होकर आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है।

सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि साउथ अफ्रीका, चीन, मॉरीशस, ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी सीएचसी-पीएचसी व निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, बाहर से यात्रा कर आने वालों के लिए 300 बेड अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड भी तैयार कर दिया गया है।

पुराने पैटर्न पर फैल रहा है संक्रमण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में चीन के बाद यूरोप और अमेरिका से संक्रमण का फैलाव पूरे विश्व भर में हुआ था। इस बीच भारत में पहला संक्रमित केरल  में मिला। इसके बाद संक्रमण मुंबई तक पहुंचा था। धीरे-धीरे अन्य राज्यों में फैलता चला गया। इस बार भी उसी पैटर्न पर संक्रमण विश्व भर में फैल रहा है।

पहले यूरोप के ठंडे देशों में संक्रमण का फैलाव हुआ। अब गरम देशों में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, सिंगापुर जैसे देशों में संक्रमण बढ़ने लगा है। अब कर्नाटक में दो मरीज मिलने के बाद अगर राज्यों की ओर से कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से नहीं किया जाता तो हालत बिगड़ सकते हैं।

भ्रांतियों से दूर रहे कराएं वैक्सीनेशन
माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट डा. राहुल गोयल ने बताया कि ओमिक्रॉन को लेकर लोगों के बीच भ्रांतियां फैली हैं कि वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमित होने का खतरा बरकरार है। वैक्सीन की डोज लगे होने के बाद भी ओमिक्रॉन का खतरा संभव है, लेकिन वैक्सीनेशन से संक्रमित गंभीर स्थिति तक नहीं पहुंचेगा। इसलिए लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।

संबंधित समाचार