शिक्षक समाज का निर्माता होता है : विधायक महेंद्र पाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। विधानसभा क्षेत्र पिपराइच अन्तर्गत ग्रामसभा नाहरपुर के सरस्वती इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर, शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन में पिपराइच विधानसभा के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि शिक्षक समाज का निर्माता …

गोरखपुर। विधानसभा क्षेत्र पिपराइच अन्तर्गत ग्रामसभा नाहरपुर के सरस्वती इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर, शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन में पिपराइच विधानसभा के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाज के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे रक्षा का क्षेत्र हो, सबका समान रूप से विकास कर रहा है।

हमारी सरकार ने नकल विहीन परीक्षा कराया तथा योग्य लोगों को पारदर्शी तरीके से रोजगार दिया।कायाकल्प योजना के माध्यम से हर प्राइमरी जर्जर विद्यालयों का पुर्ननिर्माण, शौचालय की व्यवस्था, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था जैसी तमाम लोकहितकारी कार्यों को कराया है।आप शिक्षक बंधुओ का यह फर्ज बनता है कि आप समाज को आईना दिखाने का कार्य करें ।

कार्यक्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक सत्येंद्र प्रताप चंद, जिला संयोजक चंद्रभूषण मिश्र, जिला सह संयोजक अविनाश चंद, मंडल संयोजक धर्मराज पांडेय, गौरी शंकर जयसवाल, रामाशंकर चौधरी, बालेंदु मिश्रा, शशिकांत त्रिपाठी समेत तमाम बिधालयों से आए हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

पिकअप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौत

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के टोला सतहवा पूर्वी के पास शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे साइकिल से चौरीचौरा तहसील जा रहे प्राइवेट मुंशी चंडी प्रसाद यादव( 65वर्षीय ) को पीछे से पिकअप ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने पिकअप व शव को अपने कब्जे में ले लिया पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-गोरखपुर: पिकअप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार